Assam

बोको-छयगांव में कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे खड़गे और राहुल गांधी

गुवाहाटी: असम प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी की गई एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा राहुल गांधी की तस्वीर।

गुवाहाटी, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बोको-छयगांव (जनजाति आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के बनगांव में आयोजित होने जा रही कार्यकर्ता बैठक के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के स्वागत की तैयारी पार्टी ने पूरी कर ली है।

कांग्रेस नेताओं ने जानकारी दी कि खड़गे और राहुल गांधी बुधवार को असम पहुंचेंगे। सबसे पहले वे गुवाहाटी हवाई अड्डे के पास एक होटल में प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति, उपाध्यक्ष, महासचिव, जिलाध्यक्षों और विधायकों के साथ बैठक करेंगे।

इसके बाद दोनों वरिष्ठ नेता बोको जिले के बनगांव में होने वाली एक अहम कार्यकर्ता सभा में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में राज्य भर से कांग्रेस के मण्डल अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, पंचायत चुनाव लड़ने वाले जिला परिषद और क्षेत्रीय परिषद के प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवा दल, एनएसयूआई और सभी विभागों व प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से इस कार्यकर्ता बैठक को सफल बनाने का आह्वान किया है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top