Assam

तामुलपुर में बीएलओ का प्रशिक्षण आयोजित

तामुलपुर में बीएलओ का प्रशिक्षण ।
तामुलपुर में बीएलओ का प्रशिक्षण ।

तामुलपुर (असम), 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । तामुलपुर जिले के बरनगर स्थित तामुलपुर महाविद्यालय में आज 43-तामुलपुर (जनजाति) विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षकों के लिए पहले चरण का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी पंकज चक्रवर्ती ने किया। कर्मचारियों की दक्षता और तैयारी बढ़ाने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

तामुलपुर के जिलाधिकारी ने बीएलओ की सही और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए सभी प्रतिभागियों से निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया।

आज के इस कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त हेमाश्री खनिकर, सहायक आयुक्त हितेश बोड़ो, तामुलपुर के राजस्व चक्र अधिकारी एलीमा कांडुलना, तामुलपुर के खंड विकास अधिकारी देवकुमार बसुमतारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top