
हमीरपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । सुमेरपुर कस्बे की इमिलिया बाड़ा माेहल्ले में जूती कारीगर की सिर कूंचकर की गई हत्या का खुलासा अभी तक नहीं होने पर लोगों में आक्राेश है। हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें लगी हैं, लेकिन घटना के चार दिन बाद भी हाथ खाली है।
कस्बे का इमिलिया बाड़ा मुहाल दलित बाहुल्य माेहल्ले में नागरा जूती बनाने वाले तमाम कारीगर रहते हैं। कई घरों में जूती बनाने का कार्य बड़े पैमाने पर होता है। यहां के रामबिहारी के घर पर भी जूती बनाने का कार्य हाेता था। उसके साथ कई कारीगर काम करते थे। 11 जुलाई की रात हत्याराें ने राम बिहारी का सिर कूंचकर हत्या के बाद शव पड़ोसी के चबूतरे के सामने फेंक दिया था। दिल्ली से लौटे पुत्र ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के चार दिन गुजरने के बाद पुलिस के हाथ खाली है। घटना के खुलासा के लिए पुलिस की तीन टीमें बनी हुई हैं, लेकिन अभी तक हत्यारोपी का सुराग नहीं लग सका है।
थानाध्यक्ष अनुप कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
