Maharashtra

अगस्त क्रांति राजधानी तेजस एक्सप्रेस का दाहोद स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव

मुंबई, 15 जुलाई, (Udaipur Kiran) । पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 12953/12954 मुंबई सेंट्रल-हज़रत निज़ामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी तेजस एक्सप्रेस का प्रायोगिक आधार पर दाहोद स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 16 जुलाई, 2025 से मुंबई सेंट्रल से प्रस्‍थान करने वाली ट्रेन संख्या 12953 मुंबई सेंट्रल-हज़रत निज़ामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी तेजस एक्सप्रेस दाहोद स्टेशन पर रुकेगी। यह ट्रेन 23:38 बजे दाहोद स्टेशन पहुंचेगी और 23:40 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, 16 जुलाई, 2025 से हज़रत निज़ामुद्दीन से प्रस्‍थान करने वाली ट्रेन संख्या 12954 हज़रत निज़ामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल अगस्त क्रांति राजधानी तेजस एक्सप्रेस दाहोद स्टेशन पर रुकेगी। यह ट्रेन 02:31 बजे दाहोद स्टेशन पहुंचेगी और 02:33 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top