CRIME

सिरसा: लाखों रुपये की चूरापोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार

पकड़ा गया चूरापोस्त तस्कर।

सिरसा, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए चूरापोस्त की बड़ी खेप पकड़ी है। पकड़ी गई चूरापोस्त की कीमत करीब 19 लाख रुपये की बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक चालक नशा तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

डबवाली के उप पुलिस अधीक्षक कपिल अहलावत ने मंगलवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राजस्थान से एक ट्रक अबोहर पंजाब की तरफ जा रहा है, जिसमें बड़ी मात्रा में चूरापोस्त की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव सकताखेड़ा भारतमाला रोड पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर में एक ट्रक गांव अबूबशहर की तरफ से आता दिखाई दिया जो कि तिरपाल से ढका हुआ था।

पुलिस ने शक के आधार पर ट्रक को रोक लिया और तलाशी ली तो नमक के कट्टों के नीचे चूरापोस्त के चार कट्टे छिपाकर रखे थे। पुलिस ने ट्रक चालक ओमप्रकाश निवासी जोधपुर राजस्थान को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए 70 किलोग्राम चूरापोस्त की कीमत करीब 19 लाख रुपये आंकी गई है।

आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह यह चूरापोस्त राजस्थान से खरीद कर लाया है और पंजाब में महंगे दामों में सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ डबवाली थाना में अभियोग दर्ज किया गया है। डीएसपी ने बताया कि तस्कर को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ कर चूरपोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी कपिल अहलावत ने कहा कि पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है और उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि नशा तस्करों की सूचना बेझिझक होकर पुलिस को दे ताकि तस्करों को उनकी असली जगह जेल भेजा जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top