
रांची, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । आयकर विभाग ने इनकम टैक्स रिफंड घोटाले में पूर्व सैनिक मुकेश कुमार झा के ठिकाने पर छापेमारी की। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने मंगलवार को मुकेश के बरियातु स्थित ठिकाने पर छापेमारी की।
इस पूर्व सैनिक मुकेश ने 500 से अधिक सैनिकों का रिटर्न दाखिल कर फर्जी रिफंड दिलाया है। मुकेश ने सैनिकों का आयकर रिटर्न दाखिल करने के बाद में फर्जी दस्तावेज के सहारे रिफंड दिलाया। मुकेश के ठिकाने पर जांच के दौरान मिले दस्तावेज से इस बात की जानकारी मिली है कि उसने 500 से अधिक सैनिकों का आयकर रिटर्न दाखिल किया। रिटर्न दाखिल करते समय टैक्स का सही ब्योरा दिया और टैक्स की रकम जमा करायी। हालांकि बाद में आयकर विभाग की ओर से दी जाने वाली छूट का गलत इस्तेमाल किया और टैक्स के रूप में जमा की गयी राशि को रिफंड करवाया।
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से 14 जुलाई को देश के विभिन्न हिस्सों में रिफंड घोटाले में शामिल लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान आयकर अनुसंधान शाखा की ओर से चतरा के उदय कमार मेहता के ठिकानों पर भी छापेमारी की गयी। मेहता ने दो हजार से अधिक लोगों का रिटर्न दाखिल किया और बाद में गलत तरीके से रिफंड कराया। आयकर मुख्यालय की ओर से रिटर्न की समीक्षा के दौरान जालसाजी से रिफंड लेने का का मामला पकड़ में आया।
विभाग ने छापेमारी से पहले संशोधित रिटर्न दाखिल कर टैक्स जमा कराने की कोशिश की। टैक्सपेयर्स को मैसेज भेज कर गलत रिफंड लिये जाने की सूचना दी। साथ ही अपना संशोधित आयकर रिटर्न दाखिल करने का मौका दिया। इसके अलावा कार्यक्रम आयोजित कर गलत रिफंड लेने की जानकारी दी और संशोधित रिटर्न दाखिल करने का अनुरोध किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
