
फरीदाबाद, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । कट्टा दिखाकर दुकानदार से लूट करने के मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अमन निवासी गांव टीकावली ने थाना भूपानी में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह मनी ट्रांसफर करने का काम करता है। 11 जुलाई को दिन के समय मोटरसाईकिल पर तीन लड़के सवार होकर उसकी दुकान में आए। तीनों लड़कों ने चेहरों पर मैडिकल मास्क लगाया हुआ था। उनमें से एक लड़के ने आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए कहा तथा बाकी दो लड़के उसकी बगल में आकर खड़े हो गए। फिर एक लड़के ने उस पर कट्टा तान दिया तथा दूसरे ने दराज में रखे 37 हजार 200 रुपये निकाल लिये और वहां से फरार हो गए। जिस संबंध में थाना भुपानी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए कृष्ण (20) वासी गांव टीकावली को गिरफ्तार किया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
