
दक्षिण 24 परगना, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिर्फ तीन मिनट की एक विनाशकारी आंधी ने दक्षिण 24 परगना जिले के रायदीघी विधानसभा क्षेत्र के दो गांवों को तहस-नहस कर दिया। तेज़ हवाओं की चपेट में आकर कई घर टूट गए, बड़े-बड़े पेड़ उखड़कर सड़कों और बिजली के तारों पर गिर गए, जिससे पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पंचायत ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
राज्य के दक्षिण बंगाल क्षेत्र में इन दिनों कम दबाव के प्रभाव के कारण मध्यम से भारी बारिश हो रही है। बीती रात भी दक्षिण 24 परगना के कई हिस्सों में बारिश हुई। अलीपुर मौसम विभाग ने आगे भी बारिश की संभावना जताई है। बुधवार सुबह लगभग नौ बजे रायदीघी के गायनेरघेड़ी और कुमड़ोपाड़ा गांवों में तेज़ तूफान आया। तीन मिनट की उस तेज़ आंधी ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। कई घरों की छतें उड़ गईं और टिन, टालियों और एस्बेस्टस की चादरें टूटकर इधर-उधर बिखर गईं। कई मकानों की दीवारें ढह गईं। विशालकाय पेड़ तेज़ हवाओं से जड़ से उखड़ गए और कई जगहों पर बिजली के तारों पर गिर गए, जिससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। कई सड़कों पर पेड़ गिरने से रास्ते बंद हो गए और यातायात ठप हो गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद रायदीघी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मथुरापुर-2 नंबर ब्लॉक के बीडीओ मोहम्मद साजिर हुसैन ने बताया कि इस तूफान से दो गांवों में करीब 30 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। राहत के तौर पर स्थानीय पंचायत को सूखा राशन, प्लास्टिक तिरपाल और अन्य आवश्यक सामग्री भेजी गई है। राहत वितरण का काम जारी है।
बिजली विभाग की टीमें आपूर्ति बहाल करने में जुटी हैं। सड़क से पेड़ हटाकर यातायात व्यवस्था सामान्य करने का काम भी जारी है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन तूफान के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
