
मुंबई, 15 जुलाई, (Udaipur Kiran) । खेल एवं युवा निदेशालय, महाराष्ट्र राज्य पुणे, जिला क्रीड़ा परिषद पालघर द्वारा वसई-विरार शहर महानगरपालिका के क्रीड़ा विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय अंतर-विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता ‘सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट 2025’ का 15 जुलाई को पालघर लोकसभा सांसद डॉ. हेमंत सावरा और वसई की विधायक श्रीमती स्नेहा दुबे-पंडित की प्रमुख मौजूदगी में शुभारंभ किया गया। म्हाडा ग्राउंड, फायर स्टेशन के सामने, बोलिंज, विरार पश्चिम में आयोजित उद्धाटन समारोह में पूर्व महापौर राजीव पाटिल, भाजपा वसई विरार शहर जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रज्ञा पाटिल, मनपा के अतिरिक्त आयुक्त संजय हेरवाड़े, उपायुक्त दीपक झिंजाड, सहायक आयुक्त व्हिक्टर डिसोजा, जिल्हा क्रीडा अधिकारी सुहास व्हनमाने, जिला क्रीडा प्रमुख योगेश चौधरी, जिला क्रीड़ा सलाहकार गोविंद शिंदे सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता, विभिन्न टीमों के खिलाड़ी और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / कुमार
