Jammu & Kashmir

कुलगाम में आधी रात को हुई चोरी में 136 भेड़ें चोरी

कुलगाम, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुलगाम ज़िले के ज़िरह चक युरखोशपोरा इलाके में अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे में एक चरवाहे के बाड़े से 136 भेड़ें चुरा लीं जिससे स्थानीय चरवाहा समुदाय में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने यह जानकारी मंगलवार को दी।

उन्होंने कहा कि यह भेड़ें चुर्ट गाँव के चरवाहे सद्दाम गुज्जर की थीं जो अंधेरे की आड़ में चोरी की घटना के समय अपने पशुओं की देखभाल कर रहा था। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि यह घटना चुपचाप और तेज़ी से हुई और चोर बिना किसी शक के झुंड के साथ भागने में कामयाब रहे।

चोरी के बाद चोरी की गई तीन भेड़ें संगरान, नवा और बोनिगाम इलाकों से बरामद की गईं। स्थानीय लोगों के अनुसार यह भेड़ें संभवतः चोरों के चंगुल से भाग निकलीं होंगी।

चोरी हुए पशुओं में चुरट गाँव के कई निवासियों के पशु शामिल हैं जिनमें शिराज अहमद भट, वहीद अहमद भट, मोहम्मद यूसुफ भट, रफीक अहमद शाह, हमीदुल्लाह तेली, हमीदुल्लाह भट, रसिख अहमद लोन, रियाज़ अहमद भट और अन्य शामिल हैं।

पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है और चोरी में शामिल लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top