
श्योपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्योपुर जिले के सोइंकला गांव में मंगलवार दाेपहर काे सीप नदी में नहाने गई तीन बालिकाएं तेज बहाव में बह गईं। मौके पर मौजूद एक ग्रामीण युवक ने दो बालिकाओं काे बचा लिया, जबकि एक लापता हाे गई। सूचना के बाद मौकास्थल पर एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है।
जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार सुबह तकरीबन 11 बजे की है। मिनाक्षी और शिवानी और गरिमा तीनों बालिकाएं नदी में नहा रही थीं। इस दाैरान अचानक पैर फिसलने से वे पानी में बहने लगीं। शोर सुनकर एक स्थानीय युवक ने तुरंत नदी में छलांग लगाई। उसने मिनाक्षी और शिवानी को बचा लिया लेकिन गरिमा (13) नदी के तेज बहाव में लापता हो गई। जानकारी लगते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हाे गई। लाेगाें ने तुरंत पुलिस और प्रशासन काे जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। नदी का बहाव तेज होने से बचाव काम में परेशानी आ रही है। टीम लगातार तलाश में जुटी है। प्रशासन ने आसपास के इलाकों को अलर्ट कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
