
गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में एमएमटीटीसी में चल रहा कार्यक्रम हिसार, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र (एमएमटीटीसी) में चल रहे फैकल्टी इंडक्शन कार्यक्रम-08 के शिक्षक प्रतिभागियों ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय और अग्रोहा धाम का भ्रमण किया। कार्यक्रम के उप निदेशक डॉ. अनुराग ने मंगलवार काे बताया कि 23 जून से चल रहे इस इंडक्शन कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कार्यरत 20 शिक्षक भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रतिभागी शिक्षक न केवल शैक्षणिक दक्षता हासिल कर रहे हैं, अपितु सर्वांगीण विकास को आत्मसात कर रहे हैं।डॉ. अनुराग ने बताया कि प्रतिभागियों ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित डॉ. मंगल सेन कृषि विज्ञान संग्रहालय और अग्रोहा में स्थित अग्रवाल वंश की कुलदेवी के पूजा स्थल महालक्ष्मी मंदिर और अग्रोहा शक्तिपीठ का शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक भ्रमण किया। प्रतिभागियों ने काजला धाम स्थित हनुमान मंदिर का भी भ्रमण किया।सायं के सत्र की शुरुआत गुजविप्रौवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक डॉ. प्रताप सिंह की विशेषज्ञ वार्ता से हुई। डॉ. प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों के प्रशिक्षण, विकास और प्लेसमेंट में शिक्षकों की भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षक न केवल ज्ञान प्रदान करते हैं, बल्कि विद्यार्थियों को उनके करियर के लिए तैयार भी करते हैं। वे विद्यार्थियों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मार्गदर्शन करते हैं और उन्हें आत्मविश्वास और कौशल प्रदान करते हैं। डॉ. अनुराग ने बताया कि 28 दिन चलने वाले इंडक्शन कार्यक्रम का समापन 19 जुलाई को होगा। समापन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई सभी प्रतिभागियों से रूबरू होंगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
