Madhya Pradesh

भोपाल में वायुसेना की अग्निवीर योजना के तहत भर्ती के लिए चयन परीक्षा आज से

अग्निवीर भर्ती परीक्षा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भोपाल, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय वायुसेना की अग्निवीर योजना के अंतर्गत युवाओं की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया आज (मंगलवार) से शुरू हो रही है। यह चयन परीक्षा आगामी 26 जुलाई 2025 तक चलेगी। इस भर्ती में बड़ी संख्या में आवेदक शामिल हो रहे है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत होने वाली फिजिकल एक्टिविटी (शारीरिक परीक्षा) के सुचारु संचालन एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा यातायात नियंत्रण निर्णय लिया गया है।

प्राप्त निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक दिन प्रातः 6:00 बजे से 8:00 बजे तक वन विहार गेट से धूनीवाले दादाजी मंदिर तक का मार्ग पूर्णतः बंद रहेगा। यह निर्णय भर्ती प्रक्रिया के दौरान अवरोध रहित व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं सुव्यवस्थित संचालन के उद्देश्य से लिया गया है। नागरिकों से अपील हैं कि वे उक्त समयावधि में वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें तथा प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top