Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने विश्व युवा कौशल दिवस पर युवाओं काे दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने विश्व युवा कौशल दिवस पर युवाओं काे दी शुभकामनाएं

भाेपाल, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । आज मंगलवार काे विश्व युवा काैशल दिवस है। हर साल 15 जुलाई को मनाया जाने वाला विश्व युवा कौशल दिवस, युवाओं को रोज़गार, सभ्य कार्य और उद्यमिता के लिए कौशल से लैस करने के रणनीतिक महत्व पर केंद्रित है। इस दिन काे मनाने का उद्देश्य रोज़गार और सतत विकास को बढ़ावा देने के साधन के रूप में युवा कौशल में निवेश के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव नि विश्व युवा काैशल दिवस पर युवाओं काे शुभकामनाएं दी है।

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा विश्व युवा कौशल दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। वर्ष 2025 की थीम ‘एआई और डिजिटल कौशल के माध्यम से युवा सशक्तिकरण’ है, जो प्रेरणा देती है कि AI के माध्यम से अर्थव्यवस्थाओं को नई दिशा मिल रही है, ऐसे में तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण को युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के मुताबिक विकसित करना होगा, जिससे युवाओं को असीमित अवसर प्राप्त हो सके। हमें प्रसन्नता है कि हमारा प्रदेश इस पथ पर अग्रसर है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top