Uttar Pradesh

शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए तनावमुक्त और हार्टफुल जीवनशैली ज़रूरी : प्रति कुलपति

शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए तनावमुक्त और हार्टफुल जीवनशैली ज़रूरी

कानपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में समग्र शिक्षा एवं तनावमुक्त, जागरूक जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय परिसर के इंटरनेशनल सेंटर सभागार में “अपने आप से जुड़ाव और सशक्तिकरण-हार्टफुलनेस दृष्टिकोण” और “शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए तनावमुक्त और हार्टफुल जीवनशैली” विषयों पर हार्टफुलनेस रिसर्च सेंटर, हैदराबाद के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने चर्चा की।

यह सत्र हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित किया गया। यह जानकारी सोमवार को विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर पर हार्टफुलनेस रिसर्च सेंटर, हैदराबाद निदेशक प्रो. मोहनदास हेगड़े मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रहे। साथ ही शालिनी श्रीवास्तव(ज़ोनल एवं केंद्र समन्वयक), हार्टफुलनेस और प्रदीप श्रीवास्तव, समन्वयक, हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

डॉ. शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रो. हेगड़े और प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने भारतीय ज्ञान परंपरा, अनाहत चक्र की भूमिका तथा राजयोग ध्यान प्रणाली के हृदय-केंद्रित अभ्यास पर एक अत्यंत प्रभावशाली चर्चा की। सत्र के अंत में प्रतिभागियों के लिए पुनर्जीवन और ध्यान सत्र का भी आयोजन किया गया, जिससे सभी को मानसिक शांति एवं आत्म-जुड़ाव का अनुभव प्राप्त हुआ। हार्टफुलनेस इंस्टिट्यूट, एक धर्मनिरपेक्ष गैर-लाभकारी संस्था है, जो हृदय-केंद्रित ध्यान एवं हार्टफुल जीवनशैली पर आधारित नि:शुल्क शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम देश-विदेश में विद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में संचालित करती है।

कार्यक्रम में योगाचार्य डॉ. राम किशोर ने अपनी पुस्तक अतिथियों को भेंट की। कार्यक्रम में लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें विश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षक, कर्मचारी एवं कानपुर के हार्टफुलनेस साधक सम्मिलित रहे। इस आयोजन का समन्वयन डॉ. रश्मि गोरे एवं डॉ. शिल्पा कायस्था ने किया।

कार्यक्रम में डॉ. पुष्पा मेमोरिया, डॉ. प्रिया तिवारी, डॉ. बद्री नारायण मिश्र सहित अनेक वरिष्ठ संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top