Jharkhand

बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, डीएमओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी

जब्त ट्रैक्टर

रामगढ़, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले में बालू के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक ने भी सोमवार की शाम रजरप्पा थाना क्षेत्र में छापेमारी की। चितरपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास यहां बालू का अवैध खनन और परिचालन कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। उन्होंने बिना नंबर के ट्रैक्टर पर 100 सीएफटी बालू लदा पाया। छापेमारी के दौरान ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकला। उन्होंने इस मामले में रजरप्पा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। डीएमओ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चितरपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास एक ट्रैक्टर को रुकवाया गया। ट्रैक्टर रजरप्पा मंदिर की ओर से आ रहा था। लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर पर नंबर भी अंकित नहीं था। डीएमओ ने ट्रैक्टर के मालिक, अज्ञात चालक एवं अन्य संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश रजरप्पा थाना को दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top