HimachalPradesh

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में 13 हजार से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच : डॉ. शांडिल

आपदा प्रभावितों से मिलते हुए स्वास्थ्य मंत्री ।

मंडी, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सैनिक कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने आज मंडी जिला के सराज में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर यहां हुए नुकसान तथा राहत एवं पुनर्वास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने आपदा प्रभावितों से भेंट की और इस संकट की घड़ी में सभी प्रभावितों के साथ एकजुट खड़े रहकर प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव मदद की प्रतिबद्धता जताई।

उन्होंने कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र में राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के संवेदनशील नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं। राज्य सरकार की ओर से सराज क्षेत्र को सात करोड़ रुपए तुरंत प्रभाव से जारी किए गए हैं। आपदा में बेघर हुए परिवारों को गृह निर्माण के लिए सात लाख रुपए तथा छह माह तक मकान किराए के रूप में पांच हजार रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। जिन घरों में गाद भरी है, बड़े पत्थर आ गए हैं या जो अब असुरक्षित हैं, उन्हें पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त श्रेणी में डालने पर सरकार विचार कर रही है, ताकि प्रभावितों को अधिक से अधिक मुआवजा मिल सके। क्षतिग्रस्त घरों के सामान और पशुधन का मुआवजा भी प्रदेश सरकार देगी।

उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों को सभी प्रकार के नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं। फूलों की खेती और सेब बागवानी को हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा। राज्य सरकार आपदा प्रभावितों को फिर से बसाने के लिए वन टाइम पॉलिसी लाने पर विचार करेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग को भी बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा है। आपदा के उपरांत दुर्गम क्षेत्रों तक बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए विभाग निरंतर प्रयासरत है। अभी तक सराज के आपदा प्रभावित थुनाग व जंजैहली क्षेत्रों में 13,353 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की गई है। इसके अतिरिक्त 5527 रोगियों को घर-गांव में आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाई गई हैं।

उन्होंने कहा कि आपातकालीन एवं गंभीर बीमारी से ग्रस्त रोगियों के लिए प्रचुर मात्रा में दवाइयों का भंडारण किया गया है। चिकित्सा अधिकारी जंजैहली, बगस्याड व करसोग के लिए तीन आपातकालीन चिकित्सा किट, 62 बॉक्स दवाइयों व इंजेक्शन के भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को क्लोरीन की गोलियां वितरित करने के साथ ही इनके समुचित उपयोग पर भी जानकारी प्रदान की जा रही है। ओआरएस के पैकेट भी बांटे जा रहे हैं तथा जलजनित रोगों से बचाव के लिए घर-घर जाकर जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से बगस्याड क्षेत्र में जन्म प्रतिक्षा गृह स्थापित किया गया है जो कि प्रसव पूर्व मातृत्व संबंधी मामलों तथा सुरक्षित प्रसव में उपयोगी भूमिका निभा रहा है। सड़क सम्पर्क से वंचित क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। जरूरतमंद रोगियों एवं गर्भवती महिलाओं को मेडिकल कॉलेज नेरचौक तथा क्षेत्रीय अस्पताल मंडी तक सुरक्षित पहुंचाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top