HimachalPradesh

पर्यावरण बचाने उतरा क्रशर उद्योग,रोपे तीन हजार पौधे, 10 हजार का है टारगेट

पर्यावरण बचाने उतरा क्रशर उद्योग

ऊना, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । पर्यावरण को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने के लिए क्रशर एसोसिएशन हरोली इस बरसात में 10 हजार पौधे रोपित करेगी। जिसके लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष जेएस सिद्धू की अध्यक्षता में विभिन्न खनन साईटों पर पौधारोपण का कार्य शुरू कर दिया गया है। अभी तक तीन गांवों के जंगलों में एसोसिएशन की तरफ से तीन हजार पौधे रोपित कर दिए गए हैं। जबकि बाकी सात हजार पौधों को भी इसी बरसात में जल्द रोपित किया जाएगा।

एसोसिएशन के अध्यक्ष जेएस सिद्धू ने बताया कि कुंगड़त, चंदपुर और कुठारबीत गांवों की खनन साईटों पर विभिन्न प्रजातियों के तीन हजार के लगभग पौधे रोपित कर दिए गए हैं। जिसमें हरड़, बहेड़ा, आंवला व शीशम प्रजातियों के पौधे शामिल है।

उन्होंने कहा कि वन और खनन विभाग की ओर से उन्हें खनन साईटों पर पौधा रोपण के निर्देश मिले थे। जिस पर एसोसिएशन की तरफ से पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पौधे रोपित किए जा रहे हैं और पौधा रोपण के साथ-साथ इनका संरक्षण भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास के साथ-साथ पर्यावरण भी संरक्षित हो क्रशर एसोसिएशन पर भी काम कर रही है।

————-

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top