West Bengal

साढ़े तीन वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

crime

बांकुड़ा, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के इंदस थाना इलाके में एक युवक ने एक साढ़े तीन वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म के तकरीबन तीन महीने बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीडिया के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को पुलिस ने आरोपित को बिष्णुपुर महकमा अदालत में पेश किया।

पीड़िता के परिवार के अनुसार, प्रीतम संतरा (19) नाम के युवक ने तीन महीने पहले साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ अकेले में बलात्कार किया था। इस घटना में बच्चे के गुप्तांगों पर चोट आई थी। यह मामला परिवार की नज़रों से बच नहीं पाया। लेकिन उस समय बच्चे के परिवार ने इस मामले पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया क्योंकि बच्ची ने परिवार को बलात्कार की जानकारी नहीं दी थी।

हाल ही में, जब आरोपित युवक ने बच्ची के यौन शोषण का वीडियो सोशल मीडिया पर फैलाया, तो मामला पीड़िता के परिवार वालों के ध्यान में आया। इसके बाद, पीड़िता के परिवार ने आनन-फानन में इंदस थाने में आरोपित के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने कल रात आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सोमवार को आरोपित को बिष्णुपुर महकमा न्यायालय में पेश किया और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए बिष्णुपुर जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पॉक्सो और आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के परिवार ने आरोपित को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top