RAJASTHAN

खेजड़ी पर अनुसंधान के साथ गांवों के समग्र विकास का लिया संकल्प

खेजड़ी पर अनुसंधान के साथ गांवों के समग्र विकास का लिया संकल्प

बीकानेर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । आमतौर पर विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोह होते देखा है। लेकिन किसी शिक्षण संस्था में दीक्षांत समारोह हो। ऐसा न सुना है और न ही देखा है। लेकिन संभाग की पहली निजी शिक्षण संस्था बेसिक पी जी महाविद्यालय संस्थागत दीक्षांत समारोह करने जा रही है। जिसमें विवि में होने वाले दीक्षांत समारोह की झलक देखने को मिलेगी।

पत्रकारों को जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ सुरेश पुरोहित ने बताया कि आगामी माह होने वाले इस दीक्षांत समारोह में कॉलेज स्तर पर उच्चतम अंक प्राप्त विद्यार्थियों को महाराजा गंगासिंह विवि के कुलगुरू की ओर से राज्यपाल के प्रतिनिधि के रूप में डिग्री प्रदान करेंगें। उन्होंने बताया कि इस प्रकार का अनूठा आयोजन संभाग में किसी भी निजी महाविद्यालय में अब तक नहीं हुआ है। समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों का विशेष सम्मान किया जाएगा। प्रेस वार्ता में रामजी व्यास, अमित व्यास, डॉ रोशन शर्मा, डॉ मुकेश ओझा, खूशबु शर्मा भी मौजूद रहे।

पुरोहित ने बताया कि महाविद्यालय राजूवास के साथ मिलकर खेजड़ी वृक्ष पर अनुसंधान का कार्य करेगा। जिससे प्रदेश में खत्म हो रही खेजड़ी वृक्ष के महत्व, जल संरक्षण क्षमता, औषधीय गुणों, पोषणीय गुण और उसके उपयोगी लक्ष्णों को आमजन को समझा पाएंगे।

उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को अलग अलग विषयों में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। साथ ही अकादमिक, सांस्कृतिक, खेलों में दमखम दिखाने वाले होनहारों को भी सम्मानित किया जा एगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top