

धौलपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । देश और प्रदेश के साथ-साथ धौलपुर जिले में भी मानसून मेहरबान हो रहा है। बरसात के चलते धौलपुर की बामनी नदी उफान पर है तथा इसकी कई रपट एवं पुलिया पर पानी बह रहा है। वामनी नदी की रपट पार करते समय एक युवक तथा युवती पानी में बह गए। हादसे सोमवार दोपहर बाडी उपखंड क्षेत्र की संत नगर पुलिया तथा निधारा की रपट पर हुए। हादसे की जानकारी मिलने के बाद में एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाडी उपखंड क्षेत्र में संत नगर जाने वाली बामनी नदी की रपट पर बनी पुलिया पार करते समय बाडी कसबे के कसाई पाडा निवासी निवासी करीब 50 वर्षीय जाकिर खान पानी के तेज बहाव में बह गया। सोमवार को ही दूसरा हादसा वामनी नदी की निधारा रपट पर हुआ। इसमें रपट पार करते समय निधारा निवासी करीब 20 वर्षीय युवती आतेन्द्री पानी के तज बहाव में बह गई। हादसे की सूचना मिलने पर बाडी के उपखंडाधिकारी भगवत शरण त्यागी पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पंहुचे तथा एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू आपरेशन शुरू कराया। लेकिन शाम तक वामनी नदी में बहे दोंनों युवक एवं युवती के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। वामनी नदी पर बनी निधारा रपट पर पानी की बहाव अधिक होने के कारण आपरेशन में परेशानी आ रही है। पानी के तह बहाव में बहे दोंनों की तलाश की जा रही है। उपखंडाधिकारी भगवत शरण त्यागी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी द्वारा आमजन के लिए एडवायजरी जारी की गई है। जिसमें नदी-नालों में पानी की आवक होने के कारण उनके पास ना जाने तथा रपट आदि को पार नहीं करने की हिदायत दी गई है। प्रशासन की ओर से इस संबंध में चेतावनी बोर्ड तथा सकेतक भी लगाए गए हैं,उसके बवाजूद भी ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी की रपट पार कर रहे हैं।
धौलपुर में मानसून मेहरबान…..
सावन का महीना लगते ही जिले में मानसून पूरी तरह से मेहरबान हो गया है। जिले में अभी तक बाडी में सबसे अधिक 839 मिमी तथा मनियां में 239 मिमी बरसात हुई है। बाढ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार तक धौलपुर में 481 मिमी,बसेडी में 430 मिमी,सरमथुरा में 446 मिमी, बसई नबाब में 405 मिमी,राजाखेडा में 342 मिमी तथा सैपउ में 392 मिमी तथा बरसात हो चुकी है। उधर,बाडी और सरमथुरा इलाके में बरसात होने के कारण जिले रा पार्वती बांध भी लवालव होने को है। सोमवार तक पार्वती बांध का जलस्तर 222.50 मीटर पंहुच चुका है,जबकि कुल भराव क्षमता 223.41 मीटर है। बांध में पानी की आवक को देखते हुए प्रशासन की ओर से पानी की आवक तथा जलस्तर पर नजर रखी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
