West Bengal

वन महोत्सव पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शुभकामनाएं : हरियाली बचाओ, हरियाली दिखाओ

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार सुबह पूरे राज्यवासियों को वन महोत्सव की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस अवसर पर एक प्रेरणादायी संदेश देते हुए लिखा, “सबुज बचाओ, सबुज देखाओ, साबुजेर माझे, विवेक जागाओ।” (हरियाली बचाओ, हरियाली दिखाओ, हरियाली के बीच विवेक जगाओ)

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के ज़रिए यह संदेश साझा किया और सभी को वन महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

सोमवार से पूरे पश्चिम बंगाल राज्य में वन महोत्सव का भव्य आयोजन शुरू हो गया है। अगले सात दिनों तक राज्यभर में एक साथ पौधा वितरण और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस अभियान के तहत आम नागरिकों से लेकर स्कूल, कॉलेज, स्थानीय निकाय, प्रशासनिक विभाग सहित सभी को इसमें भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा साझा किए गए एक चार मिनट के वीडियो में भी वन महोत्सव की महत्ता को दर्शाया गया है। इस वीडियो के माध्यम से लोगों से अपील की गई है कि वे पर्यावरण की रक्षा के लिए आगे आएं और अधिक से अधिक पेड़ लगाएं, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ और हरा-भरा भविष्य मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top