
– खेखड़ा गांव में आकाशीय बिजली से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त, हाई वोल्टेज करंट ने ली जान
मीरजापुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । जमालपुर थाना क्षेत्र के खेखड़ा गांव में रविवार देर रात एक हादसे में 50 वर्षीय जीउत यादव की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गांव में लगे ट्रांसफार्मर पर गिर गई। घटना के बाद गांव में मातम छा गया और परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि जीउत यादव रात में भोजन कर अपने परिवार संग सो रहे थे। तभी बारिश के बीच गांव के पास लगे 10 केवीए ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस कारण हाइटेंशन तार एलटी लाइन से सट गया और कई घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया।
इसी दौरान जीउत यादव अपने घर की बिजली बंद करने के लिए चेंजर को गिराने लगे। चेंजर में दौड़ रहे हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से वे गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन उन्हें तत्काल निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे में चार अन्य घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गए। ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। प्रशासन से मुआवजे की मांग की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
