CRIME

मनाली में युवक व युवती हेरोइन के साथ गिरफ्तार

हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी

कुल्लू, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना मनाली के अंतर्गत पुलिस ने हेरोइन तस्करी के आरोप में उत्तर प्रदेश के एक युवक के साथ कांगड़ा की एक युवती को रविवार बीती रात गिरफ्तार किया है। नशा तस्करी का मामला उस दौरान सामने आया जब पुलिस दल इलाके में गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नवीन पार्किंग (गोम्पा रोड मनाली) के समीप एक रिहायशी मकान के तीसरी मंजिल में रह रहे किरायेदार के कमरे में दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7. 140 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी विक्रम सिंह उर्फ विक्की (26) पुत्र सुरेश चन्द निवासी उमरी विजर्ग डाकघर रेरिया तहसील डेरापुर जिला कानपुर देहात (उत्तर प्रदेश) व एक युवती निवासी टिक्कावनी डाकघर योल कैन्ट जिला कांगड़ा के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top