Assam

श्रावण माह में राज्यभर में शुरू हुई बोल बम यात्रा

गुवाहाटी, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण माह के आरंभ होते ही श्रद्धालु भक्त भगवान शिव की उपासना में लीन हो गए हैं। आज सावन के पहले सोमवार को लेकर राज्य के शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है। राज्य में अलग-अलग स्थानों से जल लेकर शिव भक्त कांवरिया शिव मंदिरों में जलाभिषेक कर रहे हैं। राजधानी गुवाहाटी के वशिष्ठ मंदिर प्रांगण से निकली वशिष्ठ गंगा का जल लेकर श्रद्धालु बड़ी संख्या में राजधानी के पान बाजार स्थित शुक्रेश्वर देवालय में जलाभिषेक कर रहे हैं। रविवार की रात से ही श्रद्धालुजन जल लेकर मंदिरों के लिए प्रस्थान करते देखे गए। वहीं राजधानी के पामोही स्थित भीमा शंकर ज्योतिर्लिंग परिसर में भी भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है। साथ ही उमानंद समेत असम के चप्पे-चप्पे पर स्थित शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है।

इसी क्रम में नगांव ज़िले के कठियातली स्थित ऐतिहासिक रेंगबेंग बाबा धाम में भव्य बोल बम यात्रा का आयोजन किया गया है।

रविवार को श्रावण माह के मद्देनजर ज़िले के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में शिव भक्त मंदिर परिसर में जुटे। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि इस मंदिर से रविवार को जल भरकर सोमवार को पुवा (सुबह) शिव मंदिर में अर्पित करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा समुचित प्रबंध किए गए हैं। आयोजकों ने आगामी दिनों में होने वाले इस पावन उत्सव में अधिक से अधिक भक्तों की उपस्थिति की कामना की है।

इसी प्रकार पूरे सावन माहभर के लिए राज्य के सभी शिव मंदिरों में व्यापक स्तर पर शिव पूजा का आयोजन किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top