Uttar Pradesh

गंगा में स्नान करते समय डूबा आन्ध्र प्रदेश का युवक, मौत

गंगा में डूबने की फोटो प्रतीकात्मक

प्रयागराज, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । नैनी थाना क्षेत्र के अरैल घाट पर रविवार को स्नान करते समय गंगा में डूबने से आन्ध्र प्रदेश के युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरों के जरिए शव खोज निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि आन्ध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जनपद में 4—24 आरएच कालोनी पीएमपाली कालोनी निवासी बेथा संथा स्वरूप मनीकान्ता 23 वर्ष पुत्र बेथा चिनाराव अपने परिवार के साथ रविवार को संगम स्नान करने आया था। अरैल घाट पर अचानक स्नान करते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। जब तक लोग उसे बचाने के लिए कुछ कर पाते वह गहरे पानी में समा गया। हालांकि शोर सुनकर पहुंची एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस टीम ने गोताखोर एवं नाविकों के सहयोग से बेथा संथा स्वरूप मनीकान्ता को खोज निकाला और तत्काल जान बचाने की कोशिश में स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ले गए। जहां पहुंचने से पूर्व ही उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

————–

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top