Uttar Pradesh

प्रयागराज में सर्पदंश से बच्ची समेत दो की गई जान

सर्पदंश की खबर का प्रतीकात्मक छाया चित्र

प्रयागराज, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद में बीते बारह घंटे के दौरान अलग—अलग स्थानों पर एक बच्ची समेत दो लोगों की सर्पदंश से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शवाें काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पहली घटना नगर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र की है।

अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि रविवार को एयरपोर्ट थाने को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के खटंगइया गांव निवासी निशा कुमारी पुत्री संतोष की सर्पदंश से मौत हो गई है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की। परिवार के लोगों ने बताया कि वह घर के अन्दर शनिवार रात सो रही थी। इस दौरान एक सर्प ने उसे डस लिया तो वह चीखने लगी। उसकी चीख सुनकर परिवार के लोग तत्काल उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी दोपहर बाद मौत हो गई।

इसी तरह नवाबगंज थाना क्षेत्र के सराय हरीराय गांव निवासी सवारी देवी 50 वर्ष पत्नी स्वर्गीय पन्नालाल रविवार को घर के पास बने बर्तन धुलने वाले स्थान पर घास हटा रही थी कि उसके हाथ में एक सर्प ने डस लिया। यह जानकारी होते ही परिवार के लोग तत्काल उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने उसे तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय के लिए भेज दिया। वहां पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग शव लेकर घर चले गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top