CRIME

शौक पूरा करने के लिए चाेरी करने वाले दो शातिर गिरफ़्तार

गिरफ्तार चोर

फिरोजाबाद, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना उत्तर पुलिस टीम ने रविवार को मोटर साईकिल चोरी करने वाले दाे शातिर चोरों को चोरी की मोटरसाईकिलों व नकदी सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त शौक व मौज पूरा करने के लिए मोटरसाइकिलों की चोरी करते थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार चौरसिया के नेतृत्व में थाना उत्तर प्रभारी संजुल कुमार पांडेय ने पुलिस टीम के साथ रविवार को संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल चोरी करने वाले शातिर अभियुक्तगण कुलदीप जाटव पुत्र राजवीर सिंह नेताजी निवासी कस्बा नारखी धौंकल थाना नारखी व अम्बुज पुत्र ग्रीश जाटव निवासी कस्बा नारखी धौंकल थाना नारखी को गांधी पार्क खाली ग्राउण्ड थाना उत्तर से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल, 4500 रुपए बरामद किए है।

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों मोटर साईकिल चोरों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया है कि यह वही मोटर साईकिलें हैं जो हमने अलग-अलग जगह से चोरी की हैं। हम चोरी की गयी मोटर साईकिलों को रास्ते चलते लोगों को सस्ते दामों में बेच देते हैं, जिनसे मिले रुपयों को हम अपने शौक व मौज में खर्च कर देते हैं। जो हमसे 4500 रुपये मिले हैं, वह हमने पूर्व में चोरी की मोटर साईकिलों को राहगीरों को सस्ते दामों में बेच दिया था, ये वही बचे हुए रुपये हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top