बिजनौर ,12 जुलाई (Udaipur Kiran) | एक युवक का आम के बाग में पेड़ से शव लटका हुआ मिलने पर आसपास के क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
नगीना थाना क्षेत्र के मौहल्ला नेजोवाली गांवड़ी निवासी रमेश सैनी के दो लड़के व दो लड़कियों समेत चार बच्चे हैं। जिसमें दो लड़की व एक लड़के की शादी हो चुकी है। रमेश सैनी थाना नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम मेदूवाला संजय फार्म में नौकरी करते हैं। वहीं फार्म में रात दिन रहते हैं। रमेश का बड़ा पुत्र सौरभ अपनी पत्नी व बच्चों के साथ नजीबाबाद के पूजा हॉस्पिटल में नौकरी करता है। और बच्चों सहित वहीं रहते हैं। दुसरा पुत्र जागेश सैनी नगीना से बाहर कहीं किसी सड़क ठेकेदार के पास ही रहता था। और उसी के पास काम करता था। बताया जाता है जागेश 22 वर्ष एक सप्ताह पूर्व से अपने घर आया हुआ था। रविवार को जागेश नीलकंठ जाने वाला था। शुक्रवार को जागेश दिन में कपड़ों की खरीदारी करके लाया। और रात्रि 9 बजे उसने अपनी माँ से खाना मांगा और खाना खाकर वह घरके दरवाजे बंद करके माँ को अकेला छोड़ कर चला गया। लेकिन जागेश रात को घर वापस नहीं लौटा। मॉ रात भर उसको फोन करती रही लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। आज सुबह जब एक व्यक्ति माेहल्ले से आधा किलोमीटर की दूरी पर साधूराम के आम के बाग की ओर शाैच करने गया तो आम के पेड़ पर कपड़े के दुपट्टे से जागेश को लटका देख उसने अपने आसपास में एक दो लोगों को बताया तो लोगों ने इसकी सूचना मृतक जागेश की माता व थाने की पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व उसकी माँ सावित्री मौके पर पहुंची और अपने पुत्र को फांसी के फंदे से पेड़ पर लटका देख उसका रो रो कर बुराहाल था। उसने घटना की सूचना फोन द्वारा अपने पति व बड़े पुत्र को दी। सूचना मिलते ही पति व पुत्र भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वहां जमा लोगों की मदद से मृतक जागेश सैनी के शव को पेड़ से नीचे उतार कर शव को अपने
कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया।
पुलिस पेड़ पर फांसी लगाकर लटके जागेश सैनी के शव को देखकर आत्महत्या करने का अनुमान लगा रही है। लेकिन उसकी मॉ सावित्री व रमेश सैनी पेड़ से फांसी लगाकर लटके अपने पुत्र जागेश के पैरों में चप्पल व कानों में लगी मोबाइल लीड को देखकर आत्महत्या नहीं हत्या करके लटकाना बता रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से ही सच्चाई का पता चलेगा की मृतक राजेश ने आत्माहत्या की है या उसकी किसी ने हत्या कर पेड़ से लटकाया है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया है। खबर भेजें जाने तक मृतक के परिजनों द्वारा रिपोर्ट की तहरीर पुलिस को लिखकर देने की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों द्वारा तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
