
एंधोवेन, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत-ए पुरुष हॉकी टीम ने यूरोप दौरे पर शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फ्रांस को 3-2 से पराजित किया। यह टीम की इस दौरे पर लगातार तीसरी जीत है। यह मुकाबला हॉकी क्लब ऑरेंज-रूड में खेला गया।
भारत की ओर से आदित्य अर्जुन लालगे ने दो गोल दागे, जिनमें एक फील्ड गोल और एक पेनल्टी कॉर्नर शामिल था। तीसरा गोल बॉबी सिंह धामी ने किया, जिससे भारत ने मुकाबले में बढ़त कायम रखते हुए जीत दर्ज की। फ्रांस की ओर से दोनों गोल क्लेमेंट ने किए।
कोच शिवेंद्र सिंह ने टीम की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, टीम ने इस दौरे के लिए काफी मेहनत की है और यह देखकर संतोष होता है कि मैदान पर उसका अच्छा असर दिख रहा है। अभी दौरे में कुछ और मुकाबले बाकी हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि खिलाड़ी इस लय को बनाए रखेंगे।
भारत-ए टीम अब तक तीनों मुकाबले जीत चुकी है और शेष पाँच मैचों में से अगला मुकाबला रविवार को फ्रांस के खिलाफ दोपहर 2 बजे (स्थानीय समयानुसार) खेला जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
