HEADLINES

हरिद्वार में अब तक 10 लाख कांवड़ियों ने गंगाजल भरा

कावड़ मेला
हर की पैड़ी

हरिद्वार, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरिद्वार में श्रावण मास के विश्व प्रसिद्ध कांवड़ मेले का आगाज हो चुका है। प्रशासन ने शुरुआती दो दिनों में 10 लाख कांवड़ियों के हरिद्वार पहुंचने का दावा किया है। हरिद्वार शिव भक्तों से पूरी तरह भगवामय में हो गया है। शनिवार को चारों तरफ कांवड़िए ही कांवडि़ए नजर आए। कांवड़िए भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। मेले के पहले दिन शुक्रवार को साढ़े तीन लाख तो दूसरे दिन शनिवार को साढ़े छह लाख कांवड़ियों ने गंगाजल भरा।

पुलिस प्रशासन की ओर से कांवड़ मेले के नोडल अधिकारी एसपी सिटी पंकज गैराला ने दावा किया कि शनिवार को शाम छह बजे तक साढ़े छह लाख कांवड़िए जलभर अपने गंतव्यों को रवाना हो चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि हरिद्वार शहर की आबादी 4 लाख के आसपास है। प्रशासन की ओर से मेला शुरू होने के बाद 10 लाख कांवड़ियों के हरिद्वार आने का दावा किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top