
हरिद्वार, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांवड़ मेले के दौरान सतर्क रानीपुर पुलिस और सीआईयू टीम ने बहादराबाद-रानीपुर क्षेत्र में लूट व चैन स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपितों की पहचान दीपक पुत्र राजबीर, अंकुश पुत्र भूपेन्द्र और राहुल पुत्र वेदपाल — तीनों निवासी ग्राम हुसैनपुर बहादरपुर, थाना रामराज, जिला मुज़फ्फरनगर (उ.प्र.) के रूप में हुई है। इनके कब्जे से 34,000 रुपये नगद, एक ओप्पो मोबाइल और दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पूछताछ में आरोपितों ने कई लूट की वारदातों को स्वीकार किया है।
पूछताछ में मुख्य आरोपित दीपक ने बताया कि उसने जेपी इंस्टीट्यूट मेरठ से पॉलिटेक्निक की पढ़ाई की है और हरिद्वार की माइक्रो फाइनेंस कंपनी में नौकरी कर रहा था। पकड़े गए अंकुश व राहुल उसके दोस्त हैं। दीपक अन्य फरार आरोपिताें गौरव उर्फ कमांडो व भानू प्रताप उर्फ गुड्डू के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
