Uttar Pradesh

भाजपा सांसद जनार्दन सिंह ने विंध्याचल में की पूजा-अर्चना, बिहार चुनाव में 225 सीटें जीतने का दावा

विंध्याचल धाम पहुंचे बिहार के महाराजगंज से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल।

– देश में कहीं भी बसने और व्यापार करने की आज़ादी संविधान देता है, इसे रोकने वाले राष्ट्रीय विरोधी – सिग्रीवाल

मीरजापुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार के महाराजगंज से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल शनिवार को विंध्याचल धाम पहुंचे और मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन को 225 से अधिक सीटें मिलने का दावा किया।

उन्होंने महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमलों को लेकर उद्धव ठाकरे की शिवसेना और राज ठाकरे की मनसे पर निशाना साधते हुए उन्हें “राष्ट्रीय विरोधी तत्व” करार दिया। उन्होंने कहा कि देश के किसी भी कोने में बसने, व्यापार करने और विवाह करने का अधिकार भारतीय संविधान देता है। जो इसके विरुद्ध कार्य करता है, वह देश के खिलाफ है। इस अवसर पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र भी मौजूद रहे।

कश्मीर से लेकर बिहार तक कानून का राज

सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 और 35ए हटाकर कश्मीर में भी बसने व व्यापार करने का अधिकार सुनिश्चित किया है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में अपराधियों पर अब सख्त कार्रवाई हो रही है। अपराध करने वालों को दो दिनों के भीतर गिरफ्तार कर एनकाउंटर में खत्म किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अब बिहार में अपराधियों की नहीं, कानून की चलेगी। एनडीए के पहले जंगलराज था, अब अपराधियों को ऊपर भेजा जा रहा है। इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी 225 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे।

योगी सरकार को बताया ‘मॉडल’

जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब देशभर में लोग योगी मॉडल की मांग कर रहे हैं। “लोग चाहते हैं कि अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चले, जैसा यूपी में हो रहा है। बिहार में भी यही हो रहा है और पूर्ण बहुमत मिलते ही इस दिशा में और सख्ती लाई जाएगी।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top