
देहरादून, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता और राजपुर के विधायक खजान दास ने दोहरी मतदाता पंजीयन को लेकर कांग्रेस के आरोपों को दुर्भावना से प्रेरित बताया और कहा कि चुनाव प्रक्रिया का संचालन कर रहे निर्वाचन आयोग पहले भी निष्पक्ष चुनाव की बाध्यता जता चुका है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता खजान दास ने एक जारी बयान में कहा कि न्यायालय के निर्देश का सम्मान करना सबके लिए बाध्यकारी है और करना भी चाहिए, लेकिन कांग्रेस की मंशा में खोट है। कांग्रेस इस मामले पर जनता के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस की अति उत्साही बयानबाजी बखूबी हार की आशंका से ग्रसित है।
उन्होंने हाईकोर्ट में उम्मीदवारों के नाम दो जगह मतदाता सूची में शामिल होने को पूरी तरह संवैधानिक मसला बताया। न्यायालय इस पूरे प्रकरण में जो भी जानकारी मांगी है, उस पर राज्य चुनाव आयोग अपना पक्ष रखेगा। लेकिन सरकार का हस्तक्षेप जैसी बात कांग्रेस की खीज है। कांग्रेस नेताओं की इस पूरे मामले में राजनैतिक बयानबाजी गैरजरूरी हैं। जबकि सच यह है कि कांग्रेस पार्टी पंचायत चुनाव में भी बुरी तरह से हारने जा रही है। इसलिए वह नए—नए विवादों को खड़ा कर या झूठ बोलकर, चुनाव प्रक्रिया को बाधित करना चाहती है।
—
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
