
पौड़ी गढ़वाल, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) लोकेश्वर सिंह ने शनिवार को लक्ष्मणझूला में कांवड़ मेला क्षेत्रान्तर्गत स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
भ्रमण के दौरान एसएसपी ने मेला ड्यूटी में तैनात सभी जोनल एवं सेक्टर प्रभारियों सहित पुलिस बल के कार्मिकों को आपसी समन्वय और तालमेल के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया। एसएसपी ने कहा िक कांवड़ मेले में भीड़ बढ़ने की स्थिति में रामझूला से प्रवेश व जानकी पुल से निकास के िलए वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू किया जाए, जिससे आवागमन सुचारु बना रहे। रणनीतिक योजना, सेक्टर व जोनल व्यवस्था, वन-वे ट्रैफिक और पैदल मार्ग नियंत्रण के माध्यम से कांवड़ियों की सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए पुलिस बल की ओर से यात्रा का संचालन सुरक्षित और क्रमबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
