वाराणसी,12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला कारागार में एक बंदी ने चम्मच को धारदार बनाकर शनिवार को अपनी गर्दन पर कई बार वार कर आत्महत्या का प्रयास किया है। घायल बंदी को कबीरचौरा स्थित मंडलीय शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पौनी थाना रायपुर जिला सोनभद्र निवासी शुगग्न (23) पुत्र ज्ञान को बीती छह जुलाई को शिवपुर पुलिस ने अपहरण व बलात्कार के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आज बंदी ने चम्मच को धारदार बनाकर अपनी गर्दन पर वार कर लिया। जेल प्रशासन का
कहना है कि घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। बंदी ने आत्महत्या का प्रयास किन कारणों से किया, इसका पता नहींं चल सका है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
