Madhya Pradesh

इंदौरः जिले में वृक्षारोपण के महाअभियान को दिया जायेगा नया स्वरूप

सांसद शंकर लालवानी की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक

– जिले की सभी ग्राम पंचायतों के परिसरों में स्थापित होगी पंचवटी वाटिका

इंदौर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । सांसद शंकर लालवानी की अध्यक्षता में शनिवार को यहाँ रेसीडेंसी में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इंदौर जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में चल रहे वृक्षारोपण के महाअभियान को नया स्वरूप दिया जाएगा। इसके तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों के परिसरों में पंचवटी वाटिका स्थापित होगी। इसमें विभिन्न तरह के पौधे लगाये जाएंगे, साथ ही बैठक में जिले में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।

बैठक में सांसद लालवानी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को जनहितैषी योजनाओं के समयबद्ध और पारदर्शी क्रियान्वयन हेतु विस्तृत निर्देश दिये। पेयजल व्यवस्था एवं जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान सांसद लालवानी ने हर घर नल से जल के लक्ष्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिये। बताया गया कि जिले में इस मिशन के अंतर्गत कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। मिशन के तहत 595 नल-जल योजनाओं में से 592 का कार्य पूर्ण हो गया है और इन्हें संचालन के लिये ग्राम पंचायतों को हस्तांरित कर दिया गया है। शेष तीन योजनाओं का कार्य भी इस माह तक पूर्ण हो जायेगा। लालवानी ने उक्त योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पेयजल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा किसी भी प्रकार के लीकेज या दूषित पेयजल की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाए। जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रभावी कदम उठाए जाएं।

सांसद लालवानी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (SBM-G) के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि गाँवों को खुले में शौच मुक्त (ODF) स्थिति को बनाए रखने हेतु सतत प्रयास किए जाएं। ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए प्रभावी प्रणालियाँ विकसित की जाएं, जिसमें कूड़े के पृथक्करण और निस्तारण पर विशेष जोर हो। स्वच्छता के प्रति लगातार जन-जागरूकता हेतु अभियान चलाए जाएं। उन्होंने कहा कि शहर के सीमा से लगे गाँवों और सड़कों पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की। उन्होंने जन स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त स्टाफ, उपकरण एवं आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। टीकाकरण अभियानों को शत-प्रतिशत सफल बनाया जाए। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाए। संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु सतर्कता एवं त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को मजबूत किया जाए। अस्पतालों के निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये।

उन्होंने विद्युत आपूर्ति एवं सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा की और विद्युत आपूर्ति को सुचारु बनाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विद्युत लाइनों एवं उपकरणों के रखरखाव एवं मरम्मत का कार्य नियमित रूप से किया जाए। विद्युत सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन हेतु संचालित योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाये। बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं अधिकारों पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय, विधायक मधु वर्मा, श्रवण चावड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top