
नई दिल्ली, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके मेंं चार मंजिला इमारत के गिरने की घटना पर दुख जताया। उन्होंने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति शोक व्यक्त किया।
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरने की घटना बेहद दुखद है। इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
उन्होंने कहा कि गली संकरी होने के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।
केजरीवाल ने पार्टी के सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे मौके पर जाकर प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्य में हरसंभव सहयोग करें।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
