HimachalPradesh

डीसी साहब दस दिन से बंद है पंडोह शिवा सड़क, बिना सड़क कैसे निकलेगी बारात

मंडी, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी जिले समेत पूरे प्रदेश में समय से पहले व खतरनाक रूप में आई मानसून ने सैंकड़ों सड़कों को बंद कर दिया है। जगह जगह ल्हासे गिरने से अभी भी सैंकड़ों सड़कें बंद हैं। खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में तो बुरा हाल है। मंडी जिला इस बार सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। सराज, नाचन व धर्मपुर में तो हालात ही बदतर बने हुए हैं। बारिश ने कई गांव के गांव तबाह कर दिए हैं। लोग बेहद परेशानी में हैं। हर नागरिक की अपनी अपनी दिक्कत है मगर द्रंग विधानसभा क्षेत्र की बदार घाटी के गांव थट्टा निवासी नोता राम की दिक्कत तो कुछ अलग ही है। उसके बेटे जीवन ठाकुर की शादी 12 जुलाई से शुरू होनी है। बारात थट्टा से मासड़ गांव जानी है मगर दिक्कत यह है कि पैदल तो इतनी दूर जा नहीं सकते, पंडोह से शिवा के बीच सड़क जगह जगह बंद पड़ी है।

नोता राम ने उपायुक्त मंडी के नाम से एक ज्ञापन जो अतिरिक्त उपायुक्त को सौंपा में गुहार लगाई है कि इस सड़क को खोला जाए। उसने अपने ज्ञापन में यह भी लिखा है कि यह मेरी परेशानी की ही बात नहीं है, इस सड़क के बंद होने से इलाके की सात पंचायतों को इस सड़क के बंद होने से परेशानी है। जगह जगह से सड़क बंद है, बसें भी पिछले दस दिनों से जा आ नहीं रही हैं, अपने वाहन भी नहीं चल पा रहे हैं। तुंदला से पीछे और धामू से आगे सड़क पूरी तरह से अवरूद्ध है। नागधार, देवरी, शिवा बदार की जनता परेशानी में है। ऐसे में उनकी दिक्कत को समझते हुए इस सड़क को जल्द से जल्द खोला जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top