
नाहन, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) ।पोंटा साहेब में बढ़ती चोरी की घटनाओं में आ रही तेजी व खासकर बस स्टैंड में चोरी की घटनाओं को देखते हुए स्थानीय लोगो ने आज उप मंडलाधिकारी पोंटा को सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग का पत्र सौंपा। प्रतिनिधि मंडल की कुला देवी ने बताया कि शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और अभी हाल ही में बस स्टैंड से भी एक बाइक चोरी हुआ है। ऐसे में जरूरी हैकि बस स्टैंड पर कैमरे लगाए जाएँ। बस स्टैंड पर भीड़ रहती है और कई निजी व सरकारी बसें यहां आती हैं ऐसे में यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
