Uttrakhand

बेस अस्पताल में मिलेगी एमआरआई की सविधा

pithoragarh base hospital

पिथौरागढ़, 25 जून (Udaipur Kiran) । सीमांत जिले के लोगों को अब एमआरआई के लिए मैदानी क्षेत्रों की दौड़ नहीं लगानी होगे। लोगों को जल्द ही स्थानीय स्तर पर यह सुविधा उपलब्ध होगे। बेस अस्पताल में इसके लिए एमआरआई मशीन स्थापित की जाएगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग को इसकी मंजूरी मिली है। विभाग के मुताबिक जल्द ही मशीन की खरीद कर इसे स्थापित किया जाएगा।

आपदा की दृष्टि से संवेदनशील सीमांत जिले में आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। ऐसे में अधिकांश घायलों को एमआरआई जांच को जरूरत होती है लेकिन, जिले में इस जांच की सुविधा नहीं है। ऐसे में गंभीर रूप घायल या बीमार व्यक्ति को रेफर करना पड़ता है। अब जल्द ही सीमांत के लोगों को स्थानीय स्तर पर यह सुविधा मिलने वाली है। बेस अस्पताल में एमआरआई मशीन स्थापित की जाएगी।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, बेस अस्पताल में एमआरआई मशीन स्थापित करने के लिए शासन से मंजूरी मिल चुको है। इसकी खरीद के लिए कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है। अगले कुछ महीनों में मशीन स्थापित कर दी जाएगी, जिसके बाद मरीजों को संबंधित जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय आर्य का कहना है कि बेस अस्पताल में एमआरआई की सुविधा मिलने से सीमांत के लोगों को काफी राहत मिलेगी। यह सुविधा उपलब्ध कराने की पहल शुरू हो चूकी है।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Most Popular

To Top