
गाजीपुर, 23 जून (Udaipur Kiran) । भुड़कुडा कोतवाली क्षेत्र में एक दबंग व्यक्ति ने व्यवसाई को नशे में करके उसकी लाखों की सम्पत्ति अपने नाम कर ली। रविवार को आरोपित कब्जा करने के लिए व्यवसाई की दुकान और मकान में ताला लगा दिया, जिसमें उनकी बेटी भी कैद हो गई थी। हालांकि व्यापारियों के विरोध और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद चार घंटे में ताला खुल गया और बेटी को मुक्त कराया गया।
इस मामले में आक्रोशित व्यापारियों ने भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में सोमवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से शिकायत दर्ज करायी। प्रमोद ने अधिकारी को बताया कि तालगांव निवासी संजय यादव ने जखनियां कस्बा निवासी भोला गुप्ता को शराब के नशे में बरगलाकर कीमती दुकान और मकान की रजिस्ट्री अपने नाम कर ली है। लगभग 50 लाख रुपये से अधिक मालिकियत वाले मकान को महज दो लाख 20 हजार रुपये में रजिस्ट्री कराई। रजिस्ट्री करने के दूसरे दिन ही होश में आने पर गृहस्वामी भोला गुप्ता ने इस पर आपत्ति भी दर्ज कराई।
आरोप है कि इसके बावजूद तहसीलदार ने उक्त रजिस्ट्री का दाखिल खारिज कर दिया। 50 लाख से अधिक कीमत वाली जमीन का बैंक से केवल दो लाख 20 हजार रुपये का ही लेनदेन हुआ है। पीड़ित व्यापारी और उसके परिजनों ने धोखे में रखकर कराई गई रजिस्ट्री के खिलाफ संबंधित कोर्ट में आपत्ति भी दर्ज कराई है। इसका मुकदमा अभी विचाराधीन है। इसके बावजूद दबंग व्यक्ति बार-बार उस मकान पर कब्जे का प्रयास कर रहा है।
उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने व्यापारियों को आश्वासत करते हुए कहा कि प्रशासन व्यापारियों व आम नागरिकों के साथ है। कहीं से भी किसी के साथ कोई अराजकता या उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, इस पूरे प्रकरण की जांच कराते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / दीपक
