Madhya Pradesh

बारिश के साथ बढ़ी मरीजों की मुसीबत, मैटरनिटी और ICU में भरा पानी

बारिश के साथ बढ़ी मरीजों की मुसीबत,
बारिश के साथ बढ़ी मरीजों की मुसीबत,
बारिश के साथ बढ़ी मरीजों की मुसीबत,

गुना, 20 जून (Udaipur Kiran) । मानसून की दस्तक के साथ ही गुना जिला अस्पताल की बदहाली खुलकर सामने आ गई है। बारिश की शुरुआत होते ही अस्पताल की जर्जर इमारतों की पोल खुल गई है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर मैटरनिटी वार्ड और ICU में पानी भरने से प्रसूता महिलाएं और गंभीर मरीज अत्यधिक परेशान हैं।

जानकारी के अनुसार, मैटरनिटी वार्ड और उसके ICU में पानी भर जाने से हालात गंभीर हो गए हैं। पानी निकालने की कोई व्यवस्था न होने के कारण पूरे वार्ड में जगह-जगह पानी भरा हुआ है। प्रसूताओं ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि पानी में उनकी चप्पलें तैरती नजर आईं और आशंका जताई जा रही है कि तेज बारिश हुई तो वार्ड में खड़ा होना भी मुश्किल हो जाएगा। कई जगह छतों से पानी टपक रहा है और खिड़कियों से भी पानी अंदर आ रहा है। पानी भरने के कारण कुछ महिलाओं के पलंग भी हटाने पड़े, जिससे रात भर अटेंडर और महिलाएं परेशान होती रहीं।

इससे भी चिंताजनक बात यह है कि ऑपरेशन और ICU वार्ड में गटर का गंदा पानी पहुंच रहा है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

अस्पताल परिसर के बाहर भी स्थिति दयनीय है। जिला अस्पताल के गेट पर भारी कीचड़ जमा हो गया है, जिससे मरीजों और अटेंडरों को निकलने में परेशानी हो रही है।

बताया गया है कि ठेकेदार द्वारा बनाए गए चैंबर में ढक्कन नहीं लगाए गए हैं, जिससे रात के समय मरीजों या उनके अटेंडरों के गिरने और चोटिल होने का खतरा बना हुआ है, और उनकी जान को भी जोखिम हो सकता है।

कुल मिलाकर, बारिश ने गुना जिला अस्पताल में मरीजों और उनके अटेंडरों के लिए मुसीबतें बढ़ा दी हैं। अस्पताल प्रबंधन को इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान देने और उचित कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि मरीजों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिषेक शर्मा

Most Popular

To Top