Uttar Pradesh

पंचायती राज मंत्री ने सड़क दुर्घटना में घायल दंपति से की मुलाकात

जमालपुर के मुचखानी गांव में मौजूद पंचायतोंराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर

– राजनीति में महिलाओं की भागीदारी को बताया जरूरी, समाज के विकास पर दिया जोर

मीरजापुर, 17 जून (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर मंगलवार को जमालपुर विकास खंड के रीवा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने हाल ही में सड़क दुर्घटना में घायल हुए श्रीराम बियार एवं उनकी पत्नी सिताबी देवी का हालचाल जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 14 करोड़ लोगों का निःशुल्क इलाज किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत आपात स्थिति में पांच दिन और सामान्य परिस्थितियों में दस से पंद्रह दिनों के भीतर अस्पतालों में इलाज के लिए धनराशि भेज दी जाती है, जिससे मरीजों को समय पर उपचार मिल सके।

समाज के समग्र विकास की बात करते हुए मंत्री राजभर ने कहा कि अब समय आ गया है कि लोग आवास, शौचालय और पेंशन जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से आगे बढ़ें। उन्होंने महिलाओं और बेटियों की राजनीति में भागीदारी को अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा कि जब समाज राजनीति और शिक्षा से जुड़ेगा, तभी सशक्त होगा। इससे न केवल लोगों की पहचान बनेगी, बल्कि समाज में शिक्षा, संस्कार और संस्कृति का प्रसार भी होगा।

इसके बाद मंत्री मचखानी गांव (ग्राम पंचायत हसौली) पहुंचे, जहां उन्होंने छोटेलाल बियार के घर जाकर उनके पिता बहादुर बियार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

इस मौके पर चैनपुरा ग्राम पंचायत की प्रधान गीता देवी ने एक पत्रक सौंपते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इस दौरान डीपीआरओ संतोष श्रीवास्तव, दरबारी बियार, विनोद बिंद, जितेंद्र बियार, गुड्डू प्रसाद समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top