Madhya Pradesh

भोपाल में युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या, राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना

भोपाल में युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या

भोपाल, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी भाेपाल में एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। हैरानी की बात यह है कि वारदात थाने से महत 150 किमी दूरी पर हुई। साेमवार सुबह राहगीराें ने फुटपाथ पर खून से लथपथ शव देखा ताे पुलिस काे सूचना दी। माैके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनाें काे सूचित किया। फिलहाल पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार मामला गाैतम नगर थाने का है। टीआई महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि, मृतक की पहचान वसीम (28) पुत्र नसीर रायसेन के रुप में हुई है, जाे कि मूल रूप से विदिशा का रहने वाला था लेकिन बीते कई सालाें से भाेपाल में गेट अंजुमन स्कूल के पास रहकर कबाड़ बीनने का काम कर रहा था। वह नशे का आदी था। सोमवार की तड़के सुबह राहगीरों से पुलिस को सूचना मिली की युवक का खून से लथपथ शव पड़ा है। शव चिनार बिल्डिंग के पीछे फुटपाथ पर बरामद किया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रवाना किया। घटना स्थल के आस पास के लोगों ने पुलिस को बताया कि, युवक लंबे समय से इलाके में घूमता देखा जा रहा था। किसी तरह से उसकी पहचान कर मामले की सूचना परिजनों को दी गई। उनकी मौजूदगी में बॉडी का पाेस्टमार्टम कराया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top