Uttar Pradesh

अयोध्या को आकाश से निहारने के लिए पर्यटकों में बढ़ा क्रेज

अयोध्या

– एक राइड में छह लोगों के बैठने की व्यवस्था

– सुबह 12 से शाम 5 बजे तक यात्री उठा रहे हेलिकॉप्टर सेवा का लुत्फ

अयोध्या, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रामनगरी में उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच अब अयोध्या धाम को आकाश से निहारने की होड़ मच गई है। चार दिन पहले शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ उठाने के लिए लोगों का तांता लग गया है। सात मिनट के हवाई सफर के दौरान श्रद्धालु आकाश से रामनगरी को निहार उत्साहित हो रहे हैं। मंदिर का व्यू और राम की पैड़ी का सुपर लुक हवाई सफर को चार-चांद लगा दे रहा है।

भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद अयोध्या में प्रदेश की योगी सरकार ने ऐतिहासिक विकास कार्य कराए हैं। अयोध्या को पर्यटन की दृष्टि से सजोने के लिए करोड़ों-अरबों की परियोजनाओं उतार दीं। मठ-मंन्दिरों का सौंदर्यीकरण कराया। फन और एडवेंचर के लिए भी तमाम कार्य कराए हैं। अब इसी दिशा में काम करते हुए हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत कराई है।

सात मिनट की राइड के पड़ते हैं 4130 रुपये

हेलीकॉप्टर सेवा से सात मिनट की राइड कराई जाती है। एक बार में छह लोग बैठ सकते हैं। इसमें पांच यात्री और छठवां पायलेट शामिल रहता है। हेलीकॉप्टर से उड़ान भरते समय सभी सेफ्टी का ध्यान रखा जाता है। अभी एक यात्री का किराया 4,130 रुपये तय किया गया है। बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर बुकिंग करा रहे हैं।

22 को 118 लोगों ने किया सफर

एयर सफारी नाम की कंपनी ने यहां हेलिकॉप्टर की सेवा शुरू की है। यहां के बेस मैनेजर अमित ने बताया कि अभी दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक के लिए ही यात्रियों को सैर कराई जाती है। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी से इस सेवा की औपचारिक शुरुआत हुई है। उस दिन 63 लोगों ने यात्रा की थी। 20 को आठ, 22 को 118 व 23 की दोपहर दो बजे तक 49 लोग आकाश से अयोध्या को निहार चुके थे।

अभी सिर्फ ऑफ़लाइन बुकिंग

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि अयोध्या का पर्यटन की दृष्टि से विकास कराया जा रहा है। इसी वजह से हेलीकाप्टर सेवा शुरू की गई है। सरयू अतिथि गृह के सामने बने हेलीपैड से हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर उड़ता है। इसमें यात्रा करने के लिए सिर्फ ऑफ़लाइन बुकिंग ही होती है।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top