CRIME

महिला ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस ने मामला दर्ज किया

कुल्लू, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कुल्लू जिले से एक महिला ने स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उक्त अधिकारी 2022 से लगातार फोन और इंटरनेट के माध्यम से उसे यौन संबंधी टिप्पणियां करता आ रहा है और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है।

यह घटना कुल्लू के मनाली क्षेत्र की है, जहां महिला ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग में तैनात कार्यक्रम अधिकारी ने उसे फोन पर उत्पीड़ित किया और ब्लैकमेल भी किया।

महिला का कहना है कि वह अधिकारी लगातार उसे परेशान कर रहा था और विभिन्न प्रकार की यौन टिप्पणियां करता था जिससे वह मानसिक रूप से आहत हुई।

महिला ने इस मामले की शिकायत महिला थाना कुल्लू में की, जहां पुलिस ने शिकायत के आधार पर शिमला में तैनात कार्यक्रम अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी अधिकारी की तलाश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top