HimachalPradesh

संगड़ाह में नवजात बच्ची की संदिग्ध मौत, स्वास्थ्य विभाग कर रहा जांच

नाहन, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल के खुड़ द्राबिल गांव में जुड़वां नवजात बच्चों में से एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गहन जांच शुरू कर दी है। यह मामला राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत वैक्सीनेशन के बाद सामने आया है।

सोमवार को जुड़वां बच्चों का टीकाकरण किया गया था। टीकाकरण के बाद दोनों बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बच्ची को नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। बच्ची के जुड़वां भाई की हालत स्थिर है, और वह अस्पताल में भर्ती है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अजय पाठक ने बताया कि मृत बच्ची प्रीमैच्योर थी और पहले से ही नाहन मेडिकल कॉलेज में भर्ती रही थी। टीकाकरण निर्धारित शेड्यूल के अनुसार किया गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित है और मौत का कारण टीके का ओवरडोज नहीं है।

मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए 23 नवंबर को एडवर्स इवेंट्स फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक बुलाई गई है। बच्ची का पोस्टमार्टम किया गया है, और टीकों से संबंधित सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।

डॉ. पाठक ने बताया कि बच्ची प्रीमैच्योर थी, जिससे उसकी स्वास्थ्य स्थिति पहले से ही कमजोर थी। विभाग सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहा है ताकि घटना के पीछे की वजह स्पष्ट हो सके।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top