Madhya Pradesh

पांढुर्णाः 15 मिनट देरी से स्कूल पहुंचे 12वीं के छात्र से शिक्षक ने उठक-बैठक लगवाई, चक्कर आने पर मारे थप्पड़

छात्र को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन

पांढुर्णा, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के पांढुर्णा में मंगलवार को सीएम राइज स्कूल (उत्कृष्ट विद्यालय) के स्पोर्ट्स शिक्षक ने 15 मिनट देरी से पहुंचे 12वीं के छात्र से उठक-बैठक लगवाई। चक्कर आने पर थप्पड़ मारे, जिससे वह बेहोश हो गया तो साथी छात्रों के जरिए घर भिजवा दिया। बेहोश बेटे को परिजन मोपेड से लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने शिक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित छात्र ने बताया कि वह मंगलवार सुबह 10.35 बजे स्कूल पहुंचा था। स्पोर्ट्स टीचर खेल सिंह मरकाम ने उसे बुला लिया। उन्होंने पहले कमर पर हाथ रखकर घुमाया। इसके बाद उठक-बैठक कराई। इस दौरान मुझे चक्कर आने लगे तो कनपटी पर थप्पड़ मार दिए। छात्र की मां ने बताया कि वह घर में थी। बाहर से आवाज आई, तब दरवाजा खोला तो बेटे के दोस्त उसे पकड़ कर खड़े थे। बेटा बेहोश था। हम उसे तत्काल सिविल अस्पताल लेकर गए।

स्पोर्ट्स टीचर खेल सिंह मरकाम ने बताया कि छात्र रोजाना लेट आता है। मंगलवार को भी वह लेट पहुंचा। उसे कमर पर दोनों हाथ पकड़कर उठक-बैठक कराई, लेकिन वह एक ही हाथ कमर पर रखे था। इसलिए उसकी सिर के पीछे धीरे से मारा था।

मामले में स्कूल के प्राचार्य चंद्रशेखर बरेठ का कहना था कि स्कूल टाइम सुबह 10.20 बजे का है, लेकिन हर दिन 150 से 200 छात्र लेट आते हैं। पीड़ित छात्र और उसके माता-पिता से बातचीत करेंगे। ऐसी घटना दोबारा न हो, इसलिए शिक्षक को भी हिदायत दी जाएगी।

इधर, थाना प्रभारी अजय मरकाम ने बताया कि जांच अधिकारी ने छात्र के बयान दर्ज किए हैं। स्कूल प्रबंधन से चर्चा कर जांच की जा रही है। जो भी मामला सामने आएगा, कार्रवाई की जाएगी। अभी केस दर्ज नहीं किया गया है। डॉक्टर शुभांगी वाडबूदे का कहना है कि छात्र ने उन्हें बताया है कि उसके सिर और कान के पास दर्द हो रहा है। उसका एक्स-रे किया गया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top