RAJASTHAN

 हैप्पी बर्थडे जयपुर: बच्चों संग जयपुर की विरासत देखी

केक सेरेमनी कर मनाया जयपुर स्थापना दिवस
केक सेरेमनी कर मनाया जयपुर स्थापना दिवस

जयपुर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान टूरिज्म के तत्वावधान में जयपुर हेरिटेज फोटो एग्जिबिशन के तीसरे दिन जयपुर स्थापना दिवस मनाया गया। स्टूडेंट्स ने एक साथ एक ही जगह हेरिटेज, मंदिर, किले, कल्चर के साथ पूरा जयपुर देखा और अपने मोबाइल में कैद किया। जयपुर कॉलेज स्टूडेंट ने जयपुर की कला संस्कृति ओर विरासत को देखा और समझा।

जयपुर स्थापना दिवस पर आईटीसी राजपूताना की तरफ से जयपुर का बर्थ डे मनाया गया केक सेरेमनी कर। जिसमें ग्रेटर नगर निगम मेयर सौम्या गुजर , सांस्कृतिक चेयरमैन दुर्गेश नंदिनी, जनरल मैनेजर दीपेंद्र राणा ने बच्चों के साथ केक काटकर एक साथ हैप्पी बर्थ डे जयपुर कहा। मेयर ने बच्चों से तस्वीरों की जानकारी ली और जयपुर की विरासत और संस्कृति पर बच्चों से बात की। अपनी विरासत को अच्छा रखने संकल्प दिलाया। विजीटर्स ने जयपुर की संस्कृति को देख अपने अपने विचार साझा किए।

जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर ,खोले के हनुमानजी, गोविंद देव मंदिर,ताड़केश्वर मंदिर ,जयपुर शहर की पुरानी चौपड़ का खूबसूरत नजारा विजीटर्स को बेहद खूबसूरत नजर आया।

कार्यक्रम की संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया एक्जीबिशन में स्कूली बच्चों ओर कॉलेज स्टूडेंट को जयपुर संस्कृति ओर हेरिटेज के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिससे आज का यूथ अपनी विरासत को संजोए। जयपुर के कल्चर को सभी तक पहुंचाना और दिखाना है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top